September 22, 2024

कोरोना संकटः उत्तराखंड में 24 घंटे में रिकॉर्ड 180 मरीजों की मौत, एक्टिव केस 74 हजार पार

1223462417

देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को कोरोना संक्रमितों की मौत के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 180 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 5890 नए संक्रमित मिले हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 74 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। आज 2731 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 2 लाख 44 हजार 273 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 61 हजार 634 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 20823 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 2419 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार जिले में 733, नैनीताल में 232, ऊधमसिंह नगर में 919, पौड़ी में 272, टिहरी में 415, रुद्रप्रयाग में 73,  पिथौरागढ़ में 215, उत्तरकाशी में 225, अल्मोड़ा में 80, चमोली में 229, बागेश्वर में 5 और चंपावत में 73 संक्रमित मिले। वहीं, प्रदेश में अब तक 3728 मरीजों की मौत हो चुकी है। साथ ही प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 403 पहुंच गई है। साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 74114 हो गई है।

विधानसभा में शुरू हुआ कोविड कंट्रोल रूम 

उत्तराखंड विधानसभा ने भी कोविड कंट्रोल रूम शुरू कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने इसके तहत रविवार को विधानसभा और देहरादून में जगह-जगह कोविड से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान के पोस्टर लगवाए। हाल ही में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई विभिन्न राज्यों के पीठासीन अधिकारियों की बैठक में हर राज्य में कोविड कंट्रोल रूम शुरू करने का फैसला हुआ था।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com