September 21, 2024

कोरोना संकटः जरुतमंदों की सेवा में ‘अभ्युदय वात्सल्यम ‘ संस्था निभा रही अपना फर्ज

देहरादून। प्रदेश में जारी लाॅकडान को देखते हुए अभ्युदय वात्सल्यम संस्था जरूरत मंद लोगों के घर तक राशन पहुंचाने का काम कर रही है। इसके साथ ही संस्था आल लोगों से अपील कर रही है कि अगर कोई भी इंसान आपसे ये कहे कि भूखा हूँ भोजन नहीं किया तो इस माहौल में आप उसे जरूर मदद करें । क्योंकि हालात सच में बुरे हैं, ऐसे में एक दूसरे का सहारा बन कर ही इस समस्या को दूर किया जा सकता है।

प्रदेश में लाॅकडाउन जारी होने के बाद से ही यह संस्था आल लोगों का सहारा बन गयी है। संस्था आम लोगों की सहभागिता से जरूरत मंद लोगों की मदद में जुटे हुये है। इन लोगों का एक ही उददेश्य है कि आम लोगों की सहायता की जाए। संस्था की अध्यक्ष गार्गी मिश्रा ने बताया कि वह आम लोगों से निवेदन कर रही है कि संकट की इस घडी में जरूरतमंदो की सहायता के लिए आगे आये। उनका कहना है कि संकट की इस घडी में के समय पूरब-पश्चिम या किसी जाति-पाति में भेद-भाव नहीं होना चाहिए। इस समय सभी को सहायता करने का प्रयास करना चाहिए।

गार्गी मिश्रा कहती है कि हम दाता या दानी नहीं हैं जो इस तरह से अपना प्रचार-प्रसार करें, ईश्वर की कृपा से जो भी संभव होता है उतनी सेवा हम करते रहते हैं । इस लिए वह आम जनमानस से करबद्ध निवेदन कर रही है कि किसी भी तरह के भ्रम व दुष्प्रचार से बचें, घर में रहें व अपनों संग सुरक्षित रहें और जरूरत मंदों की मदद के लिए आगे आये।

गार्गी मिश्रा अध्यक्ष

संस्था की अध्यक्ष गार्गी मिश्रा द्वारा बताया गया कि जब से लॉक डाउन की स्थिति बनी है तभी से संस्था कोटद्वार एवं देहरादून में चिन्हित स्थानों पर सर्वे कराकर क्षेत्रों में कच्चे राशन के पैकेट बना कर सदस्यों के साथ जरूरतमंद परिवारों को विगत दस दिनों से वितरण किया जा रहा है। कोटद्वार में संस्था के द्वारा बालासौड, दूध की डेरी मानपुर, जौनपुर में राशन का वितरण किया गया वहीं देहरादून में संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा सहस्त्रधारा , नागल, कुल्हान , राजीव नगर, रिस्पना नदी के किनारे भूखे मजदूरों को तैयार भोजन को पैकेट के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है ।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com