September 22, 2024

कोरोना संकट: गैर सरकारी संगठनों एवं लोगों से सहयोग की अपील, नोडल अधिकारी तैनात

देहरादून। प्रदेश में लॉकडाउन के चलते श्रमिकों और दैनिक वेतन भोगी मजदूरों के सामने आजीविका की समस्या पैदा हो गई है। सरकार की ओर से इन लोगों को भोजन और अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके लिए स्वयम प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत लगातार अधिकारियों के संर्पक में है। इसके बावजूद भी प्रभावितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। प्रभावितों की संख्या को देखते हुए सरकार ने गैर सरकारी संगठन और आम लोगों से अपील की है कि वह भी इस महामारी में लोगों की मदद के लिए आगे आये।

राज्य सरकार का कहना है कि कोरोना संकट की घडी में सिविल सोसायटी, गैर सरकारी संगठनों एवं लोगों के सहयोग के बिना राहत कार्य सुचारु रखना संभव नहीं है। गैर सरकारी संगठनों को और सक्षम लोगों को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। इसके लिए सरकार ने बकायदा समन्वय स्थापित करने के लिए सूचना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सचिव आरके सुधांशु को राज्य नोडल अधिकारी एवं हर जिले में जिला नोडल अधिकारी बनाए हैं।

सूचना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सचिव आरके सुधांशु की ओर से जारी आदेश में सभी सिविल सोसायटी, गैर सरकारी संगठनों, संस्थाओं एवं व्यक्तियों से अपील की गई है कि सरकार की ओर से चलाए जा रहे राहत कार्यों में अधिक से अधिक योगदान दें।

नोडल अधिकारी

उत्तरकाशी में एडीएम तीरथ पाल, चंपावत में एडीएम त्रिलोक सिंह, अल्मोड़ा में डीपीएम कैलाश चंद भट्ट, पिथौरागढ़ में मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चैधरी, नैनीताल में डीपीओ व्योमा जैन, रुद्रप्रयाग में एपीडी रमेश चंद, देहरादून में डिप्टी रजिस्ट्रार संजीव सिंह, हरिद्वार में उप जिलाधिकारी कुंभ हरवीर सिंह, टिहरी में अभिषेक रोहेला, पौड़ी में टीओ प्रवीण बड़ोनी, बागेश्वर में प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मेंद्र पांडे, ऊधमसिंहनगर नगर में सीटीओ बीपी कांडपाल एवं चमोली जिले में एडीएम मोहन सिंह बर्निया को नोडल अधिकारी बनाया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com