December 5, 2024

कोरोना संकट: महामारी के खिलाफ मैदान में उतरा आर्यन छात्र संगठन, मदद के लिए बनाई समितियां

WhatsApp Image 2020 04 05 at 18.44.59

देहरादून: आर्यन छात्र संगठन कोरोना महामारी के खिलाफ मैदान में उतर गया है। छात्र संगठन के अध्यक्ष नरेश राणा ने जानकारी देते हुए कहा कि संगठन ने सामाजिक दायित्व को निभाने के लिए कमर कस दी है। उन्होंने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई संगठन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसके लिए बाकायदा अलग से समिति का गठन कर सदस्यों को वित्तीय अधिकार भी दे दिए गए हैं।

WhatsApp Image 2020 04 05 at 13.57.47

संगठन की बैठक में प्रदेष अध्यक्ष नरेश राणा ने कोरोना वायरस कोविड-19 व लाॅकडाउन पर एक कमेटी का गठन किया। जो कि आर्यन समाजिक समिति भुडृी ग्राम सभा के नाम से कार्य करेगी। कमेटी अपने स्तर पर खाद्य सामग्री एकत्रित कर उन परिवारों तक पहुंचाएंगे जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे हैं। इसके अलावा समिति उन लोगों की भी सहायता कि जाएगी जो लॉकडाउन होने के कारण अपने परिवार के पास नहीं पहुंच पा रहे हैं।

WhatsApp Image 2020 04 05 at 18.45.30
पुलिस प्रशासन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को राशन पहुंचाते संगठन के सदस्य

प्रदेष अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि कमेटी अपना कार्य आम लोगों व जन-प्रतिनिधियों व पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों की मदद करेगी। इस समिति में अरुण नेगी, शशांक मिश्रा, अरुण सेमवाल, अभिषेक सती, दीपक रावत, समिति के सदस्यों की सामुहिक जिम्मेदारी होगी। समिति को देहरादून व भुडृी ग्राम-सभा के तहत कोई भी परिवार या व्यक्ति ऐसा मिलता है कि जो वास्तविक रूप से आॅकडाउन के कारण परेशान है तो उसकी निशुल्क मदद की जायेगी।
इसके लिए आर्यन छात्र संगठन ने समिति को वित्तीय अधिकार भी प्रदान किये है। जिससे वह जरूरत मंद लोगों की मदद कर सकेंगे। इसके साथ ही संगठन ने मदद के लिए 9997833334 व 8979196323 फोन नंबर भी जारी किये हैं ताकि नंबरों पर सहायता मांगी जा सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *