September 22, 2024

कोरोना संकट : सहकारिता मंत्री की बड़ी पहल, तीसरी बार सीएम रिलीफ फंड में किया आर्थिक सहयोग।

देहरादूनः प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ धन सिंह रावत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मंत्री परिषद के सबसे सक्रिय मंत्री हैं। सहकारिता मंत्री डाॅ धन सिंह रावत इन दिनों वैश्विक महामारी कोरोना वाइरस (कोविड-19) से निपटने के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ डटे हैं। वहीं आर्थिक मोर्चे पर भी डाॅ धन सिंह रावत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह को निराश नहीं किया और तीन पर मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता धनराशि जुटाई। सहकारिता मंत्री आज भी राज्य सहकारी संघ की ओर से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को 11 लाख का चैक सौंपा। इसके अलावा उन्होंने 2 लाख 58 हजार का चैक भी सीएम को सौंपा जो कि राज्य सहकारी संघ के कर्मचारियों द्वारा अपने एक दिन के वेतन से दिया गया।

सहकारिता मंत्री डाॅ धन सिंह रावत द्वारा आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकत की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से प्रदेश में कोरोना संक्रमण और लाॅकडाउन से उपजे संकट पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य की योजनाओं पर भी मंथन किया। इस मौके पर सहकारिता मंत्री ने राज्य सहकारी संघ की ओर 11 लाख तथा सहकारी संघ के कर्मचारियों द्वारा 2 लाख 58 हजार 500सौ रूपये की आर्थिक मदद का चैक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा।

इस दौरान डाॅ धन सिंह रावत ने कहा कि सहकारिता विभाग इस संकट में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कम में जुटा है। गौरतलब है कि सहकारिता मंत्री ने तीसरी बार मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता धनराशि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपी। इससे पूर्व उन्होंने 1 करोड़ 21 लाख तथा 25 लाख 54 हजार रूपये की सहायता राशि का सहयोग सीएम रिलीफ फंड में किया। अब तक सहकारिता मंत्री द्वारा डेढ़ करोड़ से अधिक धनराशि का सहयोग रिलीफ फंड में किया जा चुका है। जो कि प्रदेश के किसी भी मंत्री का सीएम रिलीफ फंड में सर्वाधिक योगदान है। वहीं इस मौके पर उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष बृज भूषण गैरोला, देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com