कोरोना संकट: उत्तराखंड में सीबीएसई 10वीं का एग्जाम कैंसिल, केवल 12वीं की परीक्षाएं होंगी
देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने हाल ही में 10वीं और 12वीं के बचे हुए विषयों की परीक्षाओं की तिथि एक से 15 जुलाई तय की है। इस समयांतराल में उत्तराखंड और पश्चिम यूपी के कुछ हिस्से में सीबीएसई देहरादून रीजन के तहत परीक्षाएं कराई जाएंगी। इस रीजन में भी अभी 10वीं और 12वीं के कुछ पेपर की परीक्षा कोरोना संकट के कारण टल गयी थी। जिसके बाद अब सीबीएसई देहरादून रीजन से साफ कर दिया है कि कोरोना के इस संकट में 10वीं की अब परीक्षा नहीं करवायी जायेगी, यहां केवल 12वीं की परीक्षाएं होंगी।
सीबीएसई देहरादून रीजन के रीजनल चीफ रणबीर सिंह ने का कहना है कि बोर्ड की ओर से देहरादून रीजन के 10वीं के सभी मुख्य विषयों की परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि केवल एक कंप्यूटर साइंस की परीक्षा बची हुई थी, जो कि छठा विषय होता है। लिहाजा, इसकी परीक्षा नहीं कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड और देहरादून रीजन के अंतर्गत आने वाले यूपी के जिलों में केवल 12वीं के 12 विषयों की परीक्षाएं ही कराई जाएंगी। रीजनल चीफ रणबीर सिंह कहा कि 12वीं की परीक्षा को भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय से निर्देश के आधार पर ही होगी। इसके साथ ही परीक्षा के लिए अलग से दिशा निर्देश भी जारी किये जायेंगे।