कोरोना संकटः मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय में बना केन्द्रीकृत कंट्रोल रूम, पल-पल का अपडेट ले रहे सीएम
देहरादून। कोरोना संकट को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय में बेहतर समन्वय के लिए केन्द्रीकृत कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आवश्यकतानुसार कोविड-19 के लिए स्थापित सभी जिला कंट्रोल रूम और राज्य कंट्रोल रूम से फीडबैक प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किये जा रहे है। सीएम रावत ने साफ ऐलान किया है कि इस संकट समय एक भी गरीब भूखा नहीं रहना चाहिए।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने फोन पर राज्य के विधायकगणों से बात कर उनके क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति और बचाव हेतु प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने विधायकों को अपन-अपनेे क्षेत्र में लगातार सम्पर्क बनाए रख कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करने और लॉकडाउन में घर पर ही रहने के लिये प्रेरित करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें लोगों सतर्क और सावधान करने के साथ ही उनकी आवश्यकताओं का भी ध्यान रखना है। कोई भी गरीब भूखा न रहे।