September 22, 2024

कोरोना संकटः उत्तराखंड में सार्वजनिक स्थलों पर नहीं जा सकेंगे बच्चे, बुजुर्ग और गंभीर रोगी, पुलिस की रहेगी नजर

देहरादून। कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम के लिए छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों का सार्वजनिक स्थानों में घूमने पर पूर्ण प्रतिबंधित लगा दिया गया है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस तरह के लोगों का डाटा तैयार किया जाए। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों में घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश जारी किये गये है।

कोविड-19 की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिशा निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों का डाटा तैयार कर उनके सार्वजनिक स्थलों पर घूमने को पूर्ण प्रतिबंधित किया जाए। प्रत्येक प्रवासी की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी लेकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने जिलों को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि प्रवासियों का बेहतर ढंग से डाटा तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर लगातार डाटा अपलोड किया जाए। इसके साथ ही जन जागरूका पर भी ध्यान देने के निर्देश जारी किये गये है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com