December 5, 2024

कोरोना संकटः PM की अपील से बढ़ी चिंता, अचानक ब्लैकआउट का खतरा, सचिव उर्जा ने की अपील

navjivanindia 2020 04 13db48b3 5b2e 4813 bfa6 b9aff924c832 Modi

दिल्ली /देहरादूर: रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के ब्लैकआउट से पावर ग्रिड फेल होने की राज्यों की आशंकाओं के बीच केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी किया है। इसने कहा है कि नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर ने ग्रिड बैलेंसिंग की मुकम्मल तैयारी की है। क्षेत्रीय और राज्य स्तरीय लोड डिस्पैच सेंटर को भी ऐसा करने के लिए कहा गया है। मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री ने लोगों से घरों की लाइट 9 मिनट तक बुझाने को कहा है, स्ट्रीट लाइट बंद करने या टीवी, फ्रिज, एसी जैसे अप्लायंसेज के स्विच ऑफ करने को नहीं कहा है। मांग में ज्यादा उतार-चढ़ाव से निपटने के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं, लेकिन लोगों की चिंता भी जायज है। इस लिए अपने अप्लायंसेज को बंद न करें। स्थानीय निकायों से भी स्ट्रीट लाइट जलाए रखने को कहा गया है।

radhika jha

सचिव (ऊर्जा) उत्तराखण्ड शासन राधिका झा ने बताया कि भारत सरकार उर्जा मंत्रालय द्वारा आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग में प्रतिभाग किया गया। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में यह निर्देशित किया गया कि जल विद्युत उत्पादन इकाईयों का परिचालन उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सैण्टर के दिशा निर्देशों के अनुसार निस्पादित किया जायेगा। समस्त 400/220/132 के0वी0 उपसंस्थानों का संचालन स्टेट लोड डिस्पैच सैण्टर के दिशा निर्देशों के अनुसार किया जायेगा। इस दौरान यूपीसीएल एवं पिटकुल द्वारा स्वयं कोई शटडाउन नहीं लिया जायेगा तथा समस्त उपसंस्थानों पर विद्युत विभव निर्धारित मानकों के अनुसार सुनिश्चित किया जायेगा।

साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्पष्ट रूप से इंगित किया गया है कि उपरोक्त समय पर केवल घरेलू लाईटों को ही बन्द किया जाना है। उपभोक्ता किसी भी प्रकार के अन्य घरेलू उपकरण जैसे टैलिविजन, फ्रीज, ए0सी0 तथा स्ट्रीट लाईट को बन्द नहीं किया जाना है। इसी प्रकार आवष्यक सेवायें यथा अस्पताल, पुलिस, म्यूनिसिपल सेवायें तथा स्ट्रीट लाईटें आदि सामान्य रूप से चलती रहेंगी। समस्त हाउसिंग सोसायटी, अपार्टमेंट आदि में मेन वितरण प्रणाली से विद्युत आपूर्ति अति उत्साह में बन्द नहीं की जानी है।

POWER

प्रधानमंत्री ने किया है 9 मिनट के ब्लैकआउट का आह्वान

गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 5 अप्रैल की रात 9 बजे से 9 मिनट के लिए बत्तियां बंद करने का आह्वान किया था। इसके बाद कई राज्यों ने अपने इंजीनियरों को निर्देश दिया कि इस दौरान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें, क्योंकि बिजली की डिमांड में अचानक बड़ी गिरावट और फिर अचानक तेज मांग का असर ग्रिड पर भी पड़ सकता है।

राज्यों ने ये दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर ने राज्य की वितरण कंपनियों से रविवार की शाम 8 से 9 के दौरान अलग-अलग समय पर लोड शैडिंग करने के लिए कहा है। तमिलनाडु ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ने भी अपने ऑपरेशनल एग्जीक्यूटिव्स को इसी तरह के निर्देश दिए हैं और यह भी कहा है कि उस दौरान पर्याप्त संख्या में स्टाफ ड्यूटी पर मौजूद रहे। महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि पूरे देश में एक साथ ब्लैकआउट होने से आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को बत्तियां बुझाए बिना दीये और मोमबत्तियां जलानी चाहिए क्योंकि अगर सभी बत्तियां एक साथ बुझा दी गईं तो पावर ग्रिड फेल हो सकता है।

power grid.jpg 1585998788 618x347 1

विशेषज्ञों के अनुसार फ्रीक्वेंसी अचानक बढ़ना या गिरनादोनों ग्रिड के लिए खतरनाक

विशेषज्ञों के अनुसार ग्रिड की आदर्श फ्रीक्वेंसी 49.99 से 50.05 हर्ट्ज होती है। फ्रीक्वेंसी का अचानक बढ़ना ज्यादा खतरनाक होता है क्योंकि इससे ग्रिड नष्ट होने का खतरा रहता है। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के पूर्व एमडी और स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के पूर्व चीफ इंजीनियर आरके वर्मा ने बताया कि सिस्टम में बिजली की उपलब्धता की तुलना में जब डिमांड काफी ज्यादा हो जाती है तो फ्रीक्वेंसी गिरने के कारण ग्रिड फेल हो जाता है। इसी तरह जब सिस्टम में बिजली काफी उपलब्ध होती है और डिमांड बहुत कम रहती है तब फ्रीक्वेंसी बढ़ने के कारण ग्रिड फेल होने का डर रहता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *