September 22, 2024

कोरोना संकट: ठेकेदार उड़ा रहा लॉकडाउन की धज्जियां, नियम ताक पर रख सड़क कटिंग का काम जारी

चमोली: देश में कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन है। सभी सार्वजानिक और नीजी क्षेत्र में आवश्यक बंदी का ऐलान किया है लेकिन इन सब के बीच चमोली के नारायणबगड़ में एक ठेकेदार नियमों का उल्लंघन कर सड़क कटिंग का कार्य जोर-शोर से करवा रहा है और स्थानीय प्रशासन मूक दर्शक बना है।

नारायणबगड़ विकासखंड में लॉकडाउन के बावजूद मींग गधेरा-बैनोली मोटरमार्ग पर सड़क कटिंग का कार्य लगातार जारी है। गजब देखिए निर्माण कार्य करवाने वाले ठेकेदार को न तो नियमों से कोई मतलब है और न ही प्रशासन का कोई डर। जबकि उत्तराखंड में किसी भी तरह का निर्माण कार्य लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह प्रतिबंधित है।

बावजूद इसके प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मींग-बैनोली के 3 किमी की दूरी पर सड़क कटिंग का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। बाकायदा सड़क कटिंग का मलबा डंपिंग जोन में डालने की बजाय ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाला जा रहा है। जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग एक से डेढ़ घंटा तक बाधित रहा।

मलबे के साथ बड़े बड़े बोल्डर आने से जहां राष्ट्रीय राजमार्ग को तो नुकसान हो ही रहा है वहीं जाम में फंसने से आवश्यक सेवाएं भी बाधित हो रही हैं। वहीं इस प्रकरण पर बीआरओ अधिकारी नागेंद्र कुमार का कहना है कि संबंधित ठेकेदार को नोटिस दे दिया है और जल्द ठेकेदार के के खिलाफ एफआईआर करवाने की बात कही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com