कोरोना संकट: मुख्यमंत्री राहत कोष में सहकारिता विभाग ने दिए 1 करोड़, मंत्री डॉ धन सिंह ने सौंपा सीएम को चैक
देहरादून: कोरोना महामारी से निपटने के लिए सहकारिता विभाग ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ 21 लाख की धनराशि दी। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें सहायता राशि का चैक सौंपा।
सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार कोरोना वाइरस से निपटने में जुटी है। इस महामारी में सहकारिता परिवार अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है। उन्होंने बताया कि आज Covid-19 कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य सहकारी बैंक, जिला सहकारी बैंकों एवं समस्त सहकारिता परिवार की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ इक्कीस लाख रूपये का चैक मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को सौंपा।
डॉ रावत ने बताया कि प्रदेश में मेडिकल से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद बन्द है। किसी प्रकार से घबराने की जरूरत नही है। सभी लोग सरकार के दिशा निर्देश का ईमानदारी से पालन करें।