September 22, 2024

कोरोना संकटः उत्तराखंड में तीन लाख से अधिक कर्मचारी व पेंशनरों केे महंगाई भत्ते पर रोक, शासनादेश जारी

देहरादून। कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड के कर्मचारियों व अधिकारियों का डीए तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। जिससे तकरीबन उत्तराखंड में सवा तीन लाख से अधिक कर्मचारियों का महंगाई भत्ता फ्रीज कर दिया गया है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों को एक जनवरी 2020 से देय महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों की महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त का भुगतान न करने का फैसला लिया है।

इसके तहत राज्य सरकार के कर्मचारी और पेंशनरों केे महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को आगामी जुलाई 2021 तक के लिए फ्रीज किया गया है। इस बाबत वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। ऐसा करके सरकार करीब चार सौ करोड़ रुपये बचाएगी। 

गौरतलब हो कि गुरुवार को केंद्र सरकार ने जब आदेश जारी किया था तो माना जा रहा था कि प्रदेश सरकार इस पर जल्दी निर्णय लेगी। अगले ही दिन शुक्रवार को राज्य सरकार ने डीए फ्रीज करने का फैसला तुरंत ले लिया। वहीं डीए फ्रीज होने के बाद कर्मचारी संगठन अगली रणनीति बनाने में जुट गये है।

इस मामले पर वित्त सचिव अमित सिंह नेगी का कहना है कि सरकार द्वारा यह निर्णय कोरोना संकट को देखते हुए लिया गया है। उन्होंने बताया कि कर्मचरी औश्र पेंशनरों के महंगाई भत्ते को आगामी जुलाई 2021 तक के लिए फ्रीज किया गया है।
अमित सिंह नेगी वित्त सचिव, उत्तराखंड शासन


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com