कोरोना संकटः उत्तराखंड के पूर्व कैनिबेट मंत्री व परिवार होम क्वारंटीन, दिल्ली से लौटने के बाद कराई थी जांच

COVID-BRIKNIG

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नई दिल्ली से लौटे उत्तराखंड के पूर्व कैनिबेट मंत्री नवप्रभात को उनकी पत्नी और नातिनों के साथ 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया है। बीते बृहस्पवितार की शाम को ही पूर्व कैबिनेट मंत्री परिवार समेत नई दिल्ली से लौटे हैं। विभाग ने सभी के स्वास्थ्य की जांच भी की है। बीते बृहस्पतिवार सुबह ही नवप्रभात अपनी पत्नी रुपा शर्मा समेत अपनी नातिनों को लेने के लिए दिल्ली गए थे। पूर्व कैनिबेट मंत्री नवप्रभात ने भी स्वयम और परिवार के होम क्वारंटीन होने की पृष्टि की है।

जानकारी के अनुसार नवप्रभात की बेटी बानी शर्मा और दामाद राहुल चैधरी नई दिल्ली स्थित आरके पुरम में रहते हैं। उनके दामाद नई दिल्ली में आईपीएस अधिकारी हैं। बृहस्पतिवार की शाम को ही वह अपनी नातिनों को लेकर वापस विकासनगर लौट आए। घर लौटने के बाद उन्होंने सरकारी की गाइडलाइन के अनुसार इसकी जानकारी विकासनगर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घर पहुंचकर सभी की स्वास्थ्य जांच की। इसके बाद उन्हें होम क्वारंटीन कर दिया। उन्होंने 14 दिन घर में ही रहने संबंधित एक शपथ पत्र विकासनगर कोतवाली में भी दिया है।

You may have missed