कोरोना संकट: प्राइवेट स्कूलों को फीस माफ करने के लिए नहीं कहेगी सरकारः शिक्षा मंत्री

arvind-pandey-twitter

देहरादून। प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने पब्लिक स्कूल संचालकों से अनुरोध किया है कि वह अभिभावकों से अप्रैल व मई की फीस में छूट प्रदान करे। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कोरोना के दौरान शिक्षा व्यवस्था, सरकार की तैयारियों और योजनाओं की जानकारी भी सजा की। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान आ रही हर तरह की समस्याओं पर उनकी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। किसी भी तरह से जनहित के साथ खिलवाड नही होने दिया जाएगा।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मंगलवार को विधानसभा स्थित कार्यालय में शिक्षा विभाग से जुडे महत्वपूर्ण अधिकारियों से वार्ता की। इस मौके पर पांडे ने कहा कि जो अभिभावक सक्षम और सामर्थ्यवान हैं, वो समय पर फीस जमा कराएं। प्राइवेट स्कूलों के हजारों कर्मचारियों और उनके परिवारों के बारे में भी लोग सोचें। उन्होंने कहा कि इस समय हर आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्ति को समाज सेवा में बढचढ कर योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन एजुकेशन में आ रही व्यावहारिक दिक्कतों के चलते सरकार अब दूरदर्शन के जरिए बच्चों को पढ़ाएगी।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि दूरदर्शन का प्रसारण राज्य की सभी इलाकों में होता है।
इसलिए इससे दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्र के बच्चों को भी पढ़ने का मौका मिल सकेगा। शिक्षा मंत्री ने इस लाॅकडाउन की घड़ी में सयम से काम लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को यह भरोसा रखना चाहिए कि हर घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है।