September 22, 2024

कोरोना संकटः कठिन परिस्थिति में ‘आहार बैंक’ बना असहाय लोगों का सहारा

अजय द्विवेदी

जहाँ एक ओर पूरे विश्व में कोरोना महामारी के चलते लोग घरों में बंद हैं , शहरों में सरकार के आदेश के बाद लाॅकडाउन प्रभावी है । वहीं समाज का एक वर्ग ऐसा भी है जो इस लाॅकडाउन के चलते भूख से दो चार होने पर मजबूर है । हज़ारों की तादाद में ये मज़दूर परिवार देश के अलग-अलग हिस्सों में फंस के रह गए हैं ।

लाॅकडाउन के कारण बुंदेलखंड के दीपक अपने 6 साथियों के साथ हैदराबाद शहर से 60 किमी दूर महीने भर पहले ग्रेनाइट की खदानों पर काम की तलाश में निकले थे, लेकिन 24 मार्च के बाद दीपक और उनके साथी वहीं फंस कर रह गए । दूसरा मामला तमिलनाडु में फंसे राजेंद्र और उनके साथियों का है । राजेंद्र और उनके साथी मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के हैं और लाॅकडाउन के कारण से हफ़्ते भर पहले ही तमिलनाडु काम की तलाश में पहुँचे थे , लेकिनलाॅकडाउन के कारण के चलते अब वहीं फंस के रह गए । इन मज़दूरों के पास ना तो पैसे बचे हैं और ना ही पर्याप्त मात्रा में खाने पीने की सामग्री उपलब्ध है । ऐसे में सेज कलेक्शन ड्राइव फाउण्डेशन (SCDF) अपने प्रयासों से देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे मज़दूरों और ग़रीब परिवारों तक राशन-पानी पहुँचाने की व्यवस्था कर रही है।

देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे मज़दूरों और ग़रीब परिवारों तक राशन-पानी पहुँचाने की व्यवस्था

SCDF नाम की ये फाउण्डेशन इस कठिन परिस्थिति में ‘आहार बैंक’ नाम की मुहिम के ज़रिए देश भर में ग़रीब परिवार, मज़दूरों और छात्रों तक राशन सामग्री पहुँचा रही है। फाउण्डेशन से जुड़े संजय तिवारी का कहना है कि “ जिस तरीक़े के हालात इस वक़्त पूरे विश्व में हैं , उनसे निपटने के लिए एक दूसरे की मदद करके ही इस विकट परिस्थिति से निपटा जा सकता है । इसलिए मैंने अपने साथियों के साथ ‘ आहार बैंक ‘ नाम की मुहिम शुरू की है जिसके ज़रिए लोगों से फ़ंड इकट्ठा किया जा रहा है और उस फ़ंड का प्रयोग देश भर में अपने साथियों की मदद से ज़रूरमंदों तक भोजन सामग्री पहुँचाने में किया जा रहा है ।

संजय और उनके साथी पिछले कुछ दिनों में हैदराबाद, तमिलनाडु, इंदौर, नोएडा, दिल्ली और भोपाल में फंसे मज़दूर परिवारों तक मदद भेज चुके हैं । ग़ौरतलब है कि लाॅकडाउन के चलते पूरे देश में मज़दूरों की हालत बेहद चिंतनीय बनी हुई है । राशन-पानी ना होने की वजह से वे ग़ैर सरकारी संगठनों पर आश्रित हो गए हैं । ऐसे में SCDF की ‘आहार बैंक’ मुहिम उनके लिए बेहतर और सकारात्मक पहलू के तौर पर काम कर रही है । “ अगर आप भी अपने आस-पास ऐसे किसी परिवार , मजदूर या छात्रों को पाते हैं जो लाॅकडाउन की वजह से परेशान हैं या उनको भोजन की आवश्यकता है तो SCDF टीम को ज़रूर सूचित करें । संजय बताते है कि आप SCDF की टीम को दिए गए नम्बरों पर सूचित कर सकते हैं । –9650665141, 9039239626, 8523892788


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com