September 22, 2024

कोरोना संकट: फ्रंटलाइन पर लड़ने वाले हमारे योद्धा, इनका सहयोग करें: मुख्यमंत्री

देहरादून: कोरोना संकट के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फेसबुक पर ऑनलाइन आ कर प्रदेश की जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कोरोना के खिलाफ जनसहयोग की अपेक्षा की साथ ही हिदायत भी दी कि अगर कोई अभद्रता करता है तो उसे कतई भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से जनता के साथ है। किसी भी प्रदेशवासी चिंता करने की जरूरत नहीं बल्कि समाजिक दूरी बना कर सरकार का सहयोग करें।

फ्रंटलाइन में खड़े हमारे योद्धा हैं

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हम सब जान रहे हैं कि कोरोना से लङने में हमारे अनेक ऐसे लोग बिल्कुल फ्रंटलाइन में लड़ रहे हैं। जो कि किसी योद्धा से कम नही हैं। सब जानते हैं कि यह एक वैश्विक महामारी है ऐसे में जो भी हमारे वॉरियर्स है हमें उनका सहयोग करना चाहिए| 24-24 घंटे हमारे डॉक्टर, पुलिस के जवान और तमाम सहयोगी रात दिन चौराहों पर खड़े होकर मोहल्ले में घूम घूम कर सेवा अपनी दे रहे हैं| आप भी उनकी चिंता करें क्योंकि वह सारा जोखिम हमारे लिए उठा रहे हैं|

इस तपस्या में साथ दें

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री बार बार सोशल डिस्टेंस का आग्रह कर रहें हैं । आप सब सामाजिकी दूरी बना कर इस तपस्या को सफल बनाने में सहयोग करें। यह वाक्य हमारे लिए वर्तमान में ब्रह्म वाक्य है इसका पालन करेंगे तो इस बीमारी से हम लोग न केवल निजात पाएंगे बल्कि हम अपने  पड़ोसी अपने प्रदेश व अपने देश को भी बचा पाएंगे|

एक दिया आप भी जलाएँ

मुख्यमंत्री ने कहा कि  प्रधानमंत्री ने सारी देश की जनता से कहा है कि 5 अप्रैल को सभी अपने घरों में रात 9:00 बजे बत्ती बुझा कर कर बाहर अपनी बालकनी में, अपने दरवाजे पर खड़े होकर 9 मिनट  हम लोग रोशनी करें,  दिया जलाएं, लालटेन जलाएं, टोर्च जलाएं, मोमबत्ती जलाएं या फिर मोबाईल की  फ्लैशलाइट को जलाएं और अपनी एकता का परिचय दें। हम कोरोना के खिलाफ एकजुट है, इस एकजुटता का परिचय 5 अप्रैल रात्रि 9:00 बजे से 9 मिनट यानी कि 9:09 हमको अपनी एकता का संदेश देना है कि हम सब सैनिक बनकर के कोरोना को इस देश से भगाएंगे| 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com