September 22, 2024

कोरोना संकटः महिला के कारोना पाॅजिटिव होने से मचा हड़कंप, परिवार समेत 28 लोग क्वारंटीन

देहरादून। ऋषिकेश एम्स में नगला इमरती गांव की महिला कोरोना वायरस कोविड-19 पाॅजिटिव होने की पुष्टि के बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के परिवार समेत 28 लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कर स्क्रीनिंग करानी शुरू कर दी है। इसके साथ ही परिवार के आठ लोगों को रुड़की के एक संस्थागत सेंटर में और बाकी 20 को कलियर गेस्ट हाउस में क्वारंटीन कर दिया गया है। उधर 28 लोगों की स्क्रीनिंग के बाद आस-पास के लोगों भी दहसत में आ गये है। अब हर कोई उस महिला के बारे में जानकारी जुटाने में लग गया है कि कही वह भी तो संक्रमित महिला के संपर्क में तो नहीं आये है। जबकि इस प्रकरण में पुलिस खास सर्तक हो गयी है।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी के सैंपल लेकर जांच को भेजने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार ऋषिकेश एम्स में नैनीताल निवासी एक बुजुर्ग महिला का कैंसर का उपचार चल रहा था। बुजुर्ग महिला की बेटी की रुड़की के नगला इमरती गांव में शादी हो रखी है। बुजुर्ग महिला के साथ उसकी बेटी अस्पताल में ही तीमारदारी कर रही है। पांच अप्रैल को महिला ऋषिकेश एम्स में अपनी मां के पास गई थी। इसके बाद वह 17 अप्रैल को गांव वापस आ गई थी। महिला गांव से 19 अप्रैल को फिर ऋषिकेश एम्स में चली गई थी। तभी से महिला अपनी मां की तीमारदारी में ऋषिकेश एम्स में ही रह रही है। ऋषिकेश एम्स में महिला की रिपोर्ट सोमवार की रात कोरोना पॉजिटिव आई है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com