November 23, 2024

कोरोना संकट: पीसीसी चीफ ने की सीएम रावत से मुलाकात, बिजली पानी के बिलों में दो माह की छूट मांग

ppp

देहरादून। कोरोना संकट को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व चकराता विधाायक प्रीतम सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान प्रीतम सिंह ने प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना संकट को लेकर चलाये जा रहे अभियान की सराहना भी की। इस मुलाकात के दौरान प्रदेश में जारी लाॅकडाउन को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से सीएम रावत को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया।

रविवार को मुख्यमंत्री आवास में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व महानगर अध्यक्ष कांग्रेस लालचंद शार्मा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। इस मौके पर प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना से निपटने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये गये है। जिसका वह भी खुलकर समर्थन करते है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के कारण कई लोगों को समस्या सामना करना पड रहा है। जिसका तत्काल समाधान किया जाना चाहिए। उधर सीएम रावत ने पीसीसी चीफ को आश्वासन दिया है कि सरकार लाॅकडाउन और कोरोना संकट से निपटने के लिए तैयार है। इसके लिए सभी से सुझाव भी लिये जा रहे है। सीएम ने कहा कि उनकी मांग पर भी गंभीरता के साथ विचार किया जायेगा।

इन बिंदुओं पर निर्णायक कदम उठाने की मांग की

★पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों के बैंक ऋण एक वर्ष की छूट व ब्याज माफी।
★गन्ना किसानों के बकाया भुगतान
★बिजली पानी के बिलों में दो माह की छूट
★किसानों को लॉक डाउन के दौरान फसल कटाई के लिये छूट
★ग्रामीण क्षेत्रों के सेनिटाइजेशन
★बिना राशन कार्ड वालों को राशन
★निजी स्कूलों द्वारा मांगी जा रही फीस पर रोक
★कोरोना फाईटर के मुफ्त इलाज व 50 लाख का बीमा
★दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड वासियों की सकुशल वापसी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *