कोरोना संकट: पीसीएस एसोसिएशन ने सीएम रिलीफ़ फंड में जमा किया 15 दिन का वेतन
देहरादून: वैश्विक आपदा बन चुके कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है। एक ओर सरकार इस महामारी से तेजी से निपटने जुटी है तो दूसरी ओर विभिन्न संस्थाएं, एसोसिएशन यहां तक कि निजी स्तर पर कई लोग आगे आ कर सरकार का सहयोग कर रहें हैं। इसी कड़ी में प्रदेश की पीसीएस एसोसिएशन के सदस्यों ने भी संकट के वक्त आगे आ कर अपना 15 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया।
उत्तराखण्ड पीसीएस (कार्यकारी शाखा) एसोसिएशन के अध्यक्ष मेजर योगेंद्र यादव ने बताया कि एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने मार्च माह के वेतन में से 15 दिन के वेतन की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाई है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन द्वारा वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस जो से निपटने में राज्य सरकार को सहयोग के लिये यह निर्णय लिया था। एसोसिएशन के अध्यक्ष मेजर योगेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट कर इस संबंध में बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से लङाई जीतने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। हर व्यक्ति समाज, राज्य और देश के प्रति अपने दायित्व को समझकर किसी भी रूप में योगदान करे तो इससे सामूहिकता के भाव को बल मिलता है।