September 22, 2024

कोरोना संकट: महामारी में रखा है गरीबों व किसानों की समस्याका ख़्याल: मुख्यमंत्री

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता को संबोधित करते हुए भरोसा दिलाया कि संकट के इस समय सरकार पूरी तरह जनता के साथ है। उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों के भी जिक्र किया और कहा कि सरकार इस समय गरीबों का बखूबी ध्यान रख रही है। वहीं उन्होंने किसानों की समस्या पर भी ध्यान दिए जाने की बात कही।

फेसबुक पर ऑनलाइन आकर जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के गरीबों के लिए गरीब कल्याण पैकेज दिया है। उसका पैसा अकाउंट में आना शुरू हो गया है।साथ ही उन्होंने ने कहा कि राज्य सरकार ने भी श्रमिक के अकाउंट में पैसा डालना प्रारंभ कर दिया है। जो बिना किसी हस्तक्षेप के उनके खतों में आ जायेगा।

मुख्यमंत्री ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि वे जब इस धनराशि की निकलने बैंक में जाएंगे तो उनके सामाजिक दूरी के अनुरोध का जरूर पालन करना। आपस में सामाजिक दूरी बनाकर कम से कम डेढ़ मीटर की दूरी बनाये रखना। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि हमारे यहां वृद्ध आश्रम है अनाथ आश्रम है उनकी भी हमें चिंता है।उन्होंने कहा कि वहां पर कोई भूखा ना सोए उसका दायित्व भी हमारे ऊपर है और इसलिए उनकी हम जरूर चिंता करेंगे

सहयोग और सुझाव की अपील

मुख्यमंत्री ने कहा कि हो सकता है यह लड़ाई हमको लंबी लड़नी पड़ सकती है। इसका स्वरूप कैसा हो। लिहाजा हमें इसके लिए पहले ही तैयारी करनी चाहिए। इस दृष्टि से एनसीसी, एन एस एस  और तमाम एनजीओ जो सामाजिक सरोकार रखते हों हमें कभी भी आपके सहयोग की आवश्यकता पड़ सकती है। लिहाजा आप सभी तैयार रहें। वहीं  उन्होंने कहा कि जो आर्थिक चिंतक है, सामाजिक चिंतक है उनसे आग्रह है  कि  जब यह लोकडाउन हटेगा। तो आप हमें सुझाव दें कि कैसे राज्य को आर्थिक नुकसान उबारा जाय।उसके लिए कौन से प्रयास करने हैं उस बारे में सुझाव सरकार को दें। लॉकडाउन हटने पर भीड़ को रोकने के लिए हम किस तरह से समाज को जागरूक करें कैसे हम उनको एजुकेट कैसे करें किस ढंग से हम अपनी व्यवस्था बनाए कैसे प्लानिंग करें इस संबंध में आपके सुझाव आमंत्रित हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com