September 22, 2024

कोरोना पर खुशखबरी, WHO बोला- कम हुआ मौतों का आंकड़ा, महामारी का खात्मा संभव

दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. इस बीच कोरोना से होने वाली मौतें भी पहले से कम हुई हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने बुधवार को दावा किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतें मार्च 2020 के बाद पिछले हफ्ते सबसे कम दर्ज की गई हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अब महामारी का खात्मा संभव दिख रहा है.

मौके का लाभ उठाएं देश

डब्ल्यूएचओ ने यह भी चेतावनी दी कि अगर विश्व इस समय मौके का लाभ नहीं उठाएगा तो भविष्य में कोरोना के अधिक वेरिएंट, इससे मौतों के मामले और अस्थिरता बढ़ेगी. तो ऐसे में हमें इस मौके का फायदा उठाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन जल्द ही कोरोना से संबंधित छह नीति दस्तावेज जारी करेगा ताकि सभी देशों की सरकारें कोरोना महामारी के खात्मे के लिए जरूरी कदम उठा सकें.

WHO जारी करेगा 6 नीति दस्तावेज

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने कहा है कि ये 6 नीति दस्तावेज पिछले 32 महीने के कोरोना समय के दौरान जुटाए गए आंकड़े, कोरोना के मामलों पर सबूत और अनुभव पर आधारित होंगे. ये दस्तावेज इन बातों को भी उजागर करेंगे कि कैसे बेहतर काम करके लोगों की जान बचाई जाए, कैसे स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाए और कैसे सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को दूर किया जाए. उन्होंने कहा है कि जो भी दस्तावेज ऑनलाइन के रूप में मौजूद हैं उनमें संवेदनशील लोगों के समूहों के टीकाकरण पर सुझाव, लगातार टेस्टिंग और कोरोना वायरस की सीक्वेंसिंग और कोविड-19 महामारी में इलाज से संबंधित सुझाव मौजूद हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com