September 22, 2024

कोरोना विस्फोटः उत्तराखंड में मिले 97 कोरोना पाॅजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 1942

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 97 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1942 पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, अल्मोड़ा में 10 और देहरादून में 18 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं टिहरी में 14, हरिद्वार में 27, पिथौरागढ़ में सात, ऊधमसिंह नगर में आठ, उत्तरकाशी में पांच और नैनीताल दो व पौड़ी में छह संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक 1194 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि अभी भी 680 एक्टिव केस हैं। 

वहीं प्रदेश में मंगलवार को मिले कारोना संक्रमितों की पुष्टि अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने की है।

हरिद्वार में प्रदेश के आधे से अधिक कंटेनमेंट जोन 

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या 83 पहुंच गई है। इसमें आधे से अधिक जोन हरिद्वार जिले में हैं। कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सभी तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह पाबंदी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में 21, हरिद्वार में 48, टिहरी में 10, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर जिले में 2-2 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के आधार पर प्रदेश सरकार का अब कंटेनमेंट जोन पर फोकस हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com