September 22, 2024

उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट 24 घंटे में 9642 नए पाॅजिटिव, 137 की मौत, एक्टिव केस 67 हजार पार

1223462417

देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना विस्फोट हो गया है। आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 9642 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं 137 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 67 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। इतनी बडी संख्या में कोरोना पाॅजिटिव मरीजांें की संख्या सामने आने से शासन प्रशासन के भी हाथ-पाॅव फूल गये है। यही वजह है कि अब राज्य सरकार के पास प्रदेश में कम से कम 15 दिन के लाॅकडाउन लगाने के अलावा कोई चारा नही बचा है।

आज 4643 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 2 लाख 29 हजार 993 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 54 हजार 132 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, देहरादून जिले में भी आज रिकॉर्ड संक्रमित मरीज आए हैं।  स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को 30531 सैंपलों की जांच हुई। जिसमें से 27208 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 3979 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार जिले में 768, नैनीताल में 1342, ऊधमसिंह नगर में 1286, पौड़ी में 196, टिहरी में 325, रुद्रप्रयाग में 94,  पिथौरागढ़ में 111, उत्तरकाशी में 531, अल्मोड़ा में 365, चमोली में 314, बागेश्वर में 117 और चंपावत में 214 संक्रमित मिले। वहीं, प्रदेश में अब तक 3430 मरीजों की मौत हो चुकी है। साथ ही प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 362 पहुंच गई है। साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 67691 हो गई है।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com