September 22, 2024

कोरोना कहरः दून में अब घर पर ही दे सकेंगे कोरोना जांच सैंपल, इन नंबरों पर करें फोन

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने तीन निजी लैबों को कोविड जांच के लिए सैंपल के होम कलेक्शन की अनुमति दे दी है। इसके तहत सैंपल लेने वालों के नाम और मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। पूर्व में विवाद होने के कारण होम सैंपल कलेक्शन का काम बंद कर दिया गया था। लेकिन कोरोना वायरस कोविड-19 में आयी तेजी को देखते हुये सरकार ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। खास कर इससे वरिष्ठ नागरिकों को काफी फायदा होगा।

अब प्रदेश सरकार ने एसआरएल लैब, डॉ.लाल पैथ लैब और बौंठियाल पैथ लैब को इसकी अनुमति दे दी है। शासन के मुताबिक अभी यह अनुमति सिर्फ देहरादून जिले के लिए ही है। देहरादून में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसी स्थिति को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। अगर अन्य जनपदों में भी यही सिथति रही तो सरकार प्रदेश के अन्य जनपदों में भी घर से कोरोना सैंपल जांच की अनुमति दे सकती है।

इन नंबरों पर कर सकेंगे फोन

एसआरएल लैब- 8755518825, 8077105180, 8941 915368, 8979743406
डॉ.लाल पैथ लैब- 9634530578, 7983872442, 8630984970
बौंठियाल लैब- 9634884491, 7465892516


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com