September 22, 2024

कोरोना लाॅकडाउन: राजधानी दून में फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने की तैयारी, सरकार ने दिये आदेश

देहरादून। लॉकडाउन के बीच राजधानी देहरादून में फंसे राज्य के विभिन्न जिलों के 2278 छात्र-छात्राओं और आमजन को उनके घरों तक पहुंचाने की तैयारियां कर ली गई हैं। किस जिले के कितने छात्र-छात्राएं और नागरिक देहरादून में फंसे हैं, सरकार ने इसका डाटा तैयार करवा लिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिये है कि राजधानी से लोगों को पहुंचाते समय शोसल डिसटेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाय।

इसके लिए यह भी तय किया गया है कि परिवहन निगम की बसों में कुल कितने लोगों को एक समय में बैठाया जायेगा। जिसकी सूची परिवहन विभाग को भी मुहैया करा दी है। निगम अधिकारी अब इन लोगों को विभिन्न जिलों में पहुंचाने की तैयारियां शुरू कर दी है।

आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में लॉकडाउन के बाद से अल्मोड़ा के 75, बागेश्वर के 45, चमोली के 316, चंपावत के 19, हरिद्वार के 193, नैनीताल के 232, पिथौरागढ़ के 89, पौड़ी गढ़वाल के 403, रुद्रप्रयाग के 212, टिहरी के 369, ऊधमसिंह नगर के 87 और उत्तरकाशी के 238 लोग फंसे हुए हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com