September 22, 2024

10 सितंबर से ऐसे चल सकता है संसद सत्र

कोरोना संकट के बीच जल्द ही संसद का सत्र होने वाला है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संसद का मौजूदा सत्र सितंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा. बताया जा रहा है कि 10 सितबंर से सत्र शुरू हो सकता है. एक दिन लोकसभा चलेगी और दूसरे दिन राज्य सभा चलेगी. सत्र चार सप्ताह का हो सकता है.

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा के सभी सांसद सेंट्रल हॉल में बैठेंगे, जबकि राज्यसभा सांसद  लोकसभा और राज्य सभा में बैठेंगे. सभी सांसदों के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य होगा. स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था हर जगह रहेगी. सांसद के स्टाफ को संसद भवन आने की इजाजत नहीं दी जाएगी.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com