CORONA UPDATE: प्रदेश में आज मिले 1069 नये कोरोना मामले, 17 रोगियों की हुई मौत।
देहरादून। आज भी कोरोना को लेकर प्रदेश्वसियों के लिए राहत भरी खबर नहीं है। आज प्रदेश में कोरोना के 1069 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 43720 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 31123 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में आज कोरोना के 17 रोगियों की मौत हुई हैं। इनमें 8 रोगी की मौत एम्स में, 2 रोगी की मौत श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में, 5 रोगी की मौत दून अस्पताल में, 3 रोगी की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में, एक रोगी की मौत मेडिसिटी अस्पताल रुद्रपुर में एवं 3 रोगी की मौत बेस अस्पताल श्रोकोंट श्रीनगर में हुई है। बुधवार को आए कोरोना के नये मामलों में अल्मोड़ा में 7, बागेश्वर में 21, चमोली में 58, चम्पावत में 7, देहरादून में 318, हरिद्वार में 127, नैनीताल में 119, पौड़ी में 48, पिथौरागढ़ में 21, रुद्रप्रयाग में 22, टिहरी में 31, ऊधमसिंह नगर में 237 एवं उत्तरकाशी में 53 मामले शामिल हैं। वहीं आज प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों से 1016 कोरोना के रोगी डिस्चार्ज किये गए।