भारत में आए कोरोना के 15,102 नए मामले, कल की तुलना में 12.6% ज्यादा

covid test

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में भारत में कोरोना वायरस के15,102 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.28% हो गई है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 278 मौतों के साथ देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्‍या 5,12,622 हो गई है।

भारत में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले दो लाख से घटकर 1,64,522 (0.38%) हो गए हैं, जो आज मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है।

देश में अब मरने वालों का कुल आंकड़ा 5,12,622 है। भारत में, कोविड महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी। दैनिक सकारात्मकता दर आज 1.20 प्रतिशत है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11,83,438 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 76,24,14,018 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।