September 22, 2024

देश में आए कोरोना के 1,569 नए मामले, 19 लोगों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने मंगलवार को एक ही दिन में 1,569 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं, जो कल की तुलना में 28.7% कम है। इसके साथ ही देश का कुल केसलोड अब 4,31,25,370 हो गया है।

शीर्ष पांच राज्य जिन्होंने अधिकतम कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं, वे दिल्ली में 377 मामले, इसके बाद केरल में 321 मामले, हरियाणा में 218 मामले, उत्तर प्रदेश में 138 मामले और महाराष्ट्र में 129 मामले हैं।

इन पांच राज्यों से नए कोविड-19 मामलों के लगभग 75.4% मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले दिल्ली 24.03% नए मामलों के लिए जिम्मेदार है।

पिछले 24 घंटों में कुल 2,467 कोविड-19 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,25,84,710 हो गई। भारत की रिकवरी दर अब 98.75% है।

 

पिछले 24 घंटों में कुल 2,97,242 कोविड-19 नमूनों का परीक्षण किया गया।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com