पिछले 24 घंटे में 2,628 कोरोना के मामले, 18 लोगों की गई जान

CORONA

भारत में कोरोना के मामलों में उछाल देखा गया है। पिछले 24 घंटे में 2,628 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं कोरोना वायरस से 18 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से पिछले एक दिन में 2,167 लोग ठीक भी हुए हैं। इस समय देश में एक्टिव केसों की संख्या 15,414 पहुंच गई है।

 

बता दें कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।