कोरोना अपडेटः उत्तराखण्ड में आज मिले 588 कोरोना के मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 17865 पर।

02

देहरादून। शुक्रवार को भी उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 588 पॉजिटिव मरीज पाए गए। जिसमें से आज सबसे ज्यादा देहरादून से 185, हरिद्वार 120, उधम सिंह नगर 72, नैनीताल 55 और चमोली से 58 मामले सामने आये हैं। उत्तराखण्ड में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17865 पहुंच गया है जबकि मृतकों की संख्या 239 हो गई है।