CORONA UPDATE: आज मिले 764 कोरोना केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 47 हजार पार।
देहरादून। उत्तराखंड में आज 764 कोरोना के नये मामले मिले हैं। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 47045 पहुंच गया है, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 35462 हो गई है। वहीं राज्य में कुल 10799 एक्टिव केस रह गए हैं। आज सबसे ज्यादा देहरादून से 241 और हरिद्वार से 139 मरीज मिले हैं। आज 08 लोगों की मौत के साथ ही अभी तक 574 लोगो की मौत हो चुकी है।