देश में आए 949 नए मामले, 6 की हुई मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार (15 अप्रैल) को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 6 मौतों के साथ भारत में कोरोना वायरस के 949 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
देश में पिछले 24 घंटों में कुल 810 डिस्चार्ज हुए, कुल रिकवरी दर लगभग 98.76 प्रतिशत और कुल रिकवरी डेटा 4,25,07,038 तक पहुंच गया।
भारत में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले घटकर 11,191 (0.03%) रह गए हैं, जो आज मंत्रालय के आंकड़ों में दिखाया गया है।
देश में अब मरने वालों की कुल संख्या 5,21,743 है। भारत में, कोविड महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी।
13 अप्रैल को दैनिक सकारात्मकता दर 0.25 प्रतिशत है।
देश में अब तक 1,86,30,62,546 कोरोना की डोज दी जा चुकी है, जबकि 15 अप्रैल को 6,66,660 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही बृहस्पति को 3,67,213 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।