CORONA UPDATE: राज्य में आज भी हल्की राहत, 493 मरीजों के साथ कुल आंकड़ा 48 हजार के करीब।

corona

देहरादून। मंगलवार को उत्तराखण्ड में 493 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1413 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 47995 पहुंच गई है। इनमें आज सबसे अधिक 174 देहरादून से हैं, जबकि हरिद्वार में 53 लोग संक्रमित मिले हैं। साथ ही 9087 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव आई है। राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 591 है।