Corona Update: होटल की पांचवीं मंजिल से कूदा लॉकडाउन में फंसा व्यक्ति, पुलिस जांच में जुटी

man-and-woman-commit-suicide-by-jumping-in-front-of-train

देहरादून / हरिद्वारः लॉकडाउन के दौरान हरिद्वार में फंसे पटियाला (पंजाब) के एक वयक्ति ने होटल की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह व्यक्ति दिहाड़ी मजदूर है। पुलिस ने इस संबंध में उसके परिजनों को सूचना दे दी है। हरिद्वार कोतवाली पुलिस के अनुसार 14 मार्च को नाभा जिला पटियाला पंजाब निवासी रमाशंकर (56) पुत्र रंजीत अपने बेटे मनजीत और तीन अन्य परिचितों के साथ रंगाई पुताई के कार्य के लिए यहां आया था। लॉकडाउन होने के कारण वे सभी यहां फंस गए थे। काफी दिनों से एक ही स्थान पर फंसने के कारण दिहाड़ी मजदूर परेशान हो गया और उसने यह कदम उठा दिया।

घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने पर मायापुर चैकी प्रभारी संजीत कंडारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जानकारी जुटाई। मृतक के बेटे मनजीत से इस संबंध में पुलिस ने पूछताछ की है।