भारत में पॉजिटिविटी दर 15.8% से 13.39% हुई, 24 घंटे में 2.35 लाख नए केस, 871 मौतें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2,35,532 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही राहत की बात यह रही कि सकारात्मकता दर में एक बड़ी गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को दर्ज की गई 15.88% सकारात्मकता दर आज गिरकर 13.39% हो गई है।
भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 21 लाख से कम होते हुए 20,04,333 हो गया है, जिसके साथ ही कुल मामलों की सक्रिय दर में भी कमी देखने को मिली है और यह 4.91% हो गई है। जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 13.39% तक पहुंच गई है।
India reports 2,35,532 new #COVID19 cases, 871 deaths and 3,35,939 recoveries in the last 24 hours
Active case: 20,04,333 (4.91%)
Daily positivity rate: 13.39%Total Vaccination : 1,65,04,87,260 pic.twitter.com/6X0dxg3LjJ
— ANI (@ANI) January 29, 2022
इसके साथ ही राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,65,04,87,260 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 56,72,766 लोगों का टीकाकरण किया गया है।
रिकवरी दर वर्तमान में 93.89% है। पिछले 24 घंटों में 3,35,939 ठीक होने से इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3,83,60,710 हो गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,59,434 सैंपल टेस्ट किए गए है, जिससे देश में कुल टेस्ट संख्या 725,507,989 हो गई है।