CORONA UPDATE: उत्तराखण्ड में एक बार फिर टूटा कोरोना का रिकाॅर्ड, आज मिले 1061 नये संक्रमित।
देहरादून। बुधवार को उत्तराखण्ड प्रदेश के लिए परेशान करने वाली ख़बर सामने आई है। आज प्रदेश में कोरोना ने 1061 नये मामलों के साथ नया रिकाॅर्ड बना दिया है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 27211 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 18262 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में आज कोरोना के 12 रोगियों की मौत हुई है। इनमें 6 रोगी की मौत एम्स में, 2 की दून अस्पताल में, 4 रोगी की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हुई है। बुधवार को आज प्रदेश में आए कोरोना के नये मामलों में अल्मोड़ा में 35, चमोली में 32, चम्पावत में 51, देहरादून में 251, हरिद्वार में 142, नैनीताल में 36, पौड़ी में 68, पिथौरागढ़ में 27, रुद्रप्रयाग में 49, टिहरी में 82, ऊधमसिंह नगर में 265 एवं उत्तरकाशी में 23 मामले शामिल हैं।