CORONA UPDATE: उत्तराखंड में आज राहत भरी खबर, 500 से कम कोरोना पॉजिटिव केस।
देहरादून। सोमवार को प्रदेश में कोरोना के रिकाॅर्ड 457 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 47502 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 36646 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में आज कोरोना के 6 रोगियों की मौत हुई है। इनमें 4 रोगी की मौत एम्स में, एक रोगी की दून अस्पताल में एवं एक रोगी की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हुई है। आज सबसे ज्यादा देहरादून में 113 और हरिद्वार में 129 कोरोना मरीज मिले, जबकि प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों से 1184 कोरोना के रोगी डिस्चार्ज किये गए।