September 22, 2024

पहले ही दिन 15-18 साल के 41 लाख बच्चों को लगा कोरोना का पहला टीका

कोरोना और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर के बीच कल यानी 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को भी वैक्सीन देने की शुरुआत हो गई है। सोमवार को पहले ही दिन देशभर में 41 लाख से ज्यादा बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी गई। वहीं टीके के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की संख्या 50 लाख के पार हो चुकी है। इसके साथ ही देश में अब तक 146.61 करोड़ से अधिक टीके की खुराकें दी जा चुकी है।

एक आंकड़े के मुताबिक सोमवार शाम 6 बजे तक दिल्ली में 15-18 साल के 20998 बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी गई। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी वैक्सीनेशन अभियान के बीच दिल्ली के आरएसएल अस्पातल का दौरा किया था और वैक्सीन लगवाने आए बच्चों से मुलाकात की थी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com