पहले ही दिन 15-18 साल के 41 लाख बच्चों को लगा कोरोना का पहला टीका
कोरोना और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर के बीच कल यानी 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को भी वैक्सीन देने की शुरुआत हो गई है। सोमवार को पहले ही दिन देशभर में 41 लाख से ज्यादा बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी गई। वहीं टीके के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की संख्या 50 लाख के पार हो चुकी है। इसके साथ ही देश में अब तक 146.61 करोड़ से अधिक टीके की खुराकें दी जा चुकी है।
Well done Young India! ✌?
Over 40 Lakhs between 15-18 age group received their first dose of #COVID19 vaccine on the 1st day of vaccination drive for children, till 8 PM.
This is another feather in the cap of India’s vaccination drive ?#SabkoVaccineMuftVaccine pic.twitter.com/eieDScNpR4
— Dr Mansukh Mandaviya (मोदी का परिवार) (@mansukhmandviya) January 3, 2022
एक आंकड़े के मुताबिक सोमवार शाम 6 बजे तक दिल्ली में 15-18 साल के 20998 बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी गई। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी वैक्सीनेशन अभियान के बीच दिल्ली के आरएसएल अस्पातल का दौरा किया था और वैक्सीन लगवाने आए बच्चों से मुलाकात की थी।