November 25, 2024

खुशखबरी: फाइजर का बड़ा ऐलान, क्रिसमस से पहले लोगों को मिलने लगेगा कोरोना वैक्सीन

8d325563 e74d 4a2c 859d ed8d1951b94d

कोरोना से दुनियाभर में मचे हाहाकार के बीच खुशखबरी है। कोरोना की उलटी गिनती शुरू हो गई है। कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म होने वाला है। क्रिसमस से पहले आम लोगों को कोरोना की वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी। अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर (Pfizer) की वैक्सीन 25 दिसंबर से पहले लोगों के लिए बाजार में उपलब्ध होगा। 

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा कि फाइजर की कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित और प्रभावी घोषित की जाए तो इसे क्रिसमस से ठीक पहले लगाना शुरू कर दिया जाएगा। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ‘हम कंपनी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। फाइजर वैक्सीन के आते ही ब्रिटेन के लोगों में इसे लगाने के लिए हम पहली दिसंबर से तैयार हो जाएंगे।’ साथ ही उन्होंने कहा कि अधिक संभावना यह है कि हम इसे क्रिसमस से पहले लगाना शुरू कर सकते हैं। उधर, मॉडर्ना इंक कंपनी का कहना है कि कोरोना संक्रमण को रोकने में इसका टीका 94.5 फीसद प्रभावी है।  

बताया जा रहा है कि फाइजर के टीके के साथ यह भी 90% से अधिक प्रभावी और लंबित अधिक सुरक्षा डेटा और विनियामक समीक्षा के लिए दिखाया गया है। मॉर्डना इंक ने यह भी कहा कि अमेरिका के पास कोरोना संक्रमण के बीच इमरजेंसी के दौरान कारगर वैक्सीन उपयोग के लिए अधिकृत दो टीके हो सकते हैं। यानी कि एक फाइजर और दूसरा  मॉडर्ना इंक का टीका लोगों में लगाया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक शुरू में वैक्‍सीन केयर होम रेजिडेंट्स, 80 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी। बताया जा रहा है कि वैक्‍सीन दो डोज में दी जाएगी। पहले वैक्सीन के तीन से चार हफ्त बाद वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी। वैक्‍सीन कहां-कहां दी जाएगी, उसकी लिस्‍ट तैयार की जा चुकी है।

बायोनटेक और फाइजर ने सोमवार को ऐलान किया कि उनकी संयुक्त रूप से विकसित वैक्सीन तीसरे चरण के मानव परीक्षण में असरदार साबित हुई है। वैक्सीन के लोगों को बीमार पड़ने से रोकने में 90 फीसद प्रभावी होने का पता चला। वैक्सीन की सुरक्षा के प्रति नियामक संस्थाओं के संतुष्ट होने का मतलब है कि क्रिसमस तक लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया जा सकता है।