भारत में आए 36,401 नए कोरोना केस, सक्रिय केस लोड 149 दिनों में सबसे कम

corona

कोरोना वायरस के मामले आज फिर 40 हजार से कम आए हैं। पिछले 24 घंटे में 36,401 नए केस सामने आए हैं और 530 लोगों की मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 36,401 नए कोविड 19 मामले और 39,157 रिकवरी दर्ज़ की गई।

देश में वर्तमान में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,64,129 है जो पिछले 149 दिनों में सबसे कम है।

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कल देशभर में अब तक कोविड के लिए कुल 50 करोड़ टेस्ट करने का आंकड़ा पार कर लिया है।

जबकि देशभर में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 56,64,88,433 हो गया है जिसमें पिछले 24 घंटों में 56,36,336 वैक्सीन डोज़ लगाई गई हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 36,401 नए कोरोना वायरस संक्रमण जोड़े, जिससे कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 32,322,258 हो गई, जबकि राष्ट्रीय वसूली दर बढ़कर 97.53% हो गई, जोकि मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।

 

सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 24 घंटे की अवधि में 3,286 मामलों की कमी दर्ज की गई है। देश में कोविड-19 का पता लगाने के लिए अब तक किए गए कुल परीक्षणों को 49,84,27,083 तक ले जाने के लिए मंगलवार को 17,97,559 परीक्षण किए गए।

 

आंकड़ों में कहा गया है कि बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,15,25,080 हो गई, जबकि मामले की मृत्यु दर 1.34% है। पिछले 24 घंटे में 37,169 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।