कोरोना वायरस: सावधान! यह जंग हमारे धैर्य की है: सीएम
देहरादून। ज़रा सुनियेः थोड़ा संयम रखिये, शांत मन से सोचिये, आखिर क्यों हर कोई आपसे अपील कर रहा है कि ‘घर में रहिये’। क्यों हर कोई सवाधान और सतर्क होने की बात दोहरा रहा है। शायद आप इस महामारी की भयावाह को नहीं समझ रहे हैं। ठीक उसी तरह जैसे अमेरिका, स्पेन और इटली ने नहीं समझा। आप सभी देख और सुन रहे होंगे, हर रोज जो आंकड़े आ रहे वह विचलित कर देने वाले हैं। वह भी तब जब उनके पास अत्याधुनिक अस्पताल और सुविधाएं हैं। लेकिन आप हैं कि लाॅकडाउन की लक्ष्मण रेखा लांघ रहे हैं। यह बात और कोई नहीं बता रहा है बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बता रहे है।
कई युवा साथी इस बुरे वक्त में सेल्फी लेने और मौज-मस्ती के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं। अभी भी समय है लाॅकडाउन का पूरा पालन करें, संयम रखें, सरकार के निर्देशों का पालन करें। अगर अब भी नहीं चेते तो नुकसान इतना भयानक होगा कि हम अफसोस जताने के लिए भी नहीं रह पायेंगे। जरा इस वीडियों को देखिए, समझिये क्यों आप से गुजारिश की जा रही है। यह सब आपके और आपके परिवार की सलामती के लिए है। यह वीडियो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जारी किया है। जिसे हम सब लोगों को गंभीरता से सुनना और देखना चाहिए।