कोरोना वायरस: मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला, मंत्रियों को दी जनपदों की जिम्मेदारी
देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अपने मन्त्री परिषद के सभी सदस्यों को फील्ड में उतार दिया है। सीएम ने प्रत्येक मंत्री की जिम्मदारी सुनिश्चित कर दी है। उन्हें अलग-अलग जनपद की जिम्मेदारी देकर कोरोना महामारी के प्रभावी नियंत्रण पर लगा दिया है।
मुख्यमंत्री ने यह फैसला राज्य में कोरोना को रोकने के लिए किए जा रहे सरकार के प्रयासों को आम जन तक पहुंचाने के लिए किया है। जनपदों में कोरोना के प्रभावी नियंत्रण और उचित रोकथाम के लिए सभी मंत्री कमर कसेंगे।