September 23, 2024

दिल्ली में कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों पर सच्चा कौन, केजरीवाल सरकार या MCD?

दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौतों के 2 आंकड़े सामने आ रहे हैं. एक आंकड़ा एमसीडी की ओर से आ रहा है, तो दूसरा दिल्ली सरकार की ओर से. एमसीडी का आंकड़ा दिल्ली सरकार के आंकड़े से लगभग दोगुना है. इसलिए सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या दिल्ली सरकार जान बूझकर आंकड़े छुपा रही है या फिर बीजेपी के शासन वाली एमसीडी जान बूझकर मौत के आंकड़ों को बढ़ाने का खेल कर रही है.

सवाल जायज है क्योंकि एक ही राज्य में, एक ही बीमारी से मरने वालों की संख्या 2 कैसे हो सकती है और वो भी दोनों आंकड़ों का अंतर आपस में कहीं भी तालमेल नहीं खाता हो.

एमसीडी का दावा, अब तक 2098 मरें

दिल्ली नगर निगम का दावा ये है कि दिल्ली में गुरुवार तक 2098 कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार किया गया है. नगर निगम के आंकड़ों की मानें तो सबसे ज्यादा मौतें साउथ एमसीडी में दर्ज की गई हैं, जहां 1080 कोरोना वायरस से संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है.

वहीं गुरुवार को ही दिल्ली सरकार ने जो कोरोना वायरस को लेकर अपनी डेली रिपोर्ट जारी की उसमें दिल्ली में अब तक हुई मौत का आंकड़ा 1085 बताया गया है.

हिसाब-किताब में कई पेंच

दरअसल, मौत के हिसाब-किताब के इस खेल को समझने में कई पेंच हैं. पेंच कई मामलों में तकनीकी भी हैं. कोरोना से होने वाली मौत पर नजर रखने के लिए और मौत की वज़ह की पहचान करने के लिए दिल्ली सरकार ने 20 अप्रैल को ही एक डेथ ऑडिट कमेटी बना दी थी.

इस कमेटी के मुखिया पूर्व डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज डॉ. अशोक कुमार हैं. सभी अस्पतालों को अपने यहां हुई मौतों की जानकारी 24 घंटे के भीतर 3 डॉक्टरों की इस कमेटी को भेजनी होती है.

यह कमेटी मौत के तमाम पहलुओं की जांच करती है. जिनमें केस के बारे में पूरी जानकारी वाला केस शीट शामिल होता है, उस मरीज के बारे में डॉक्टरी जांच यानी इंवेस्टिगेशन और आखिरकार मौत की वजहों की जानकारी यानि डेथ समरी की पड़ताल भी ये डेथ कमेटी करती है.

इन पहलुओं की जांच के बाद जिन मामलों में मौत की प्राथमिक वजह कोरोना पाई जाती है उन्हीं मामलों को दिल्ली सरकार अपनी रिपोर्ट में कोरोना मौत के तौर पर दिखाती है.

जबकि एमसीडी के आंकड़ों का आधार दूसरा है. नगर निगम के जिम्मे दिल्ली के सभी श्मशान घाट और कब्रिस्तान हैं. यहां पर जो शव अंतिम संस्कार के लिए आते हैं उनका हिसाब-किताब एमसीडी रखती है.

आईसीएमआर के नए निर्देश

अगर किसी की मृत्यु संदिग्ध हालत में होती है, जहां कोरोना मौत की एक वजह हो सकता है, उन शरीरों का भी अंतिम संस्कार कोरोना की तय गाइडलाइन के हिसाब से ही होता है. यानी वो भी एमसीडी के रजिस्टर में कोरोना के खाते में चले जाते हैं.

आईसीएमआर के ताजा दिशा-निर्देशों के मुताबिक तो अगर किसी शख्स का कोरोना टेस्ट मौत से पहले नहीं होता है, फिर मृत शरीर से कोरोना जांच के लिए सैंपल तक नहीं लिए जाते हैं, लेकिन लक्षण के आधार पर उस शव का अंतिम संस्कार भी कोरोना के लिए तय गाइडलाइन के मुताबिक ही किया जाता है. इसलिए, एमसीडी के मुताबिक जो आंकड़े हैं वो दिल्ली सरकार के आंकड़ों से कहीं ज़्यादा हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com