September 22, 2024

कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार पर सरकार सख्त, पीएम मोदी आज करेंगे बैठक

देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जिससे हालात बिगड़ते जा रहे है। बीते दिन कोरोना के डेढ़ लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आए है।

हालांकि देश के कई राज्यों ने कोरोना की रोकथाम के लिए कई सख्त पाबंदियां तक लगा दी हैं। संक्रमण थमने की बजाय बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में 1,59,632 नए कोविड मामले सामने आए हैं।

इस दौरान 40,863 लोग ठीक हुए और 327 को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामले 5,90,611 हैं, जबकि कुल 3,44,53,603 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। पहली और दूसरी खुराक मिलकर बीते 24 घंटों में 151.58 करोड़ टीकाकरण किया गया।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com