कोरोना वायरस: संकट के समय जनता के बीच डटे हैं केदारनाथ विधायक
रुद्रप्रयाग: केदरनाथ विधनसभा क्षेत्र से विधायक मनोज रावत इन दिनों अपनी विधानसभा सभा में जनता के बीच डटें हैं। इस दौरान वह क्षेत्र में गरीब, बुजुर्ग,असहाय लोगों की मदद कर कोरोना संक्रमण से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इतना ही नही विधायक केदारनाथ कोरोना के अलावा भी जनसमस्याओं के प्रति बेहद सवेदनशील हैं। हाल ही में उन्हें सोशियल नेटवर्क साइट पर जानकारी मिली कि क्षेत्र में कई मवेशी अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से मर गई। जिससे कई गरीब किसानों को भारी क्षति पहंची है। इस सूचना पर उन्होंने जिला पशु चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर उन्हें क्षेत्र में भेजा। जहां अब स्थिति नियंत्रण में है।
विधायक केदारनाथ मनोज रावत न सिर्फ जनता बल्कि कोरोना महामारी के खिलाफ जुटे पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मचारियों का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं। वह उनकी हर मदद के लिए आगे आ रहे हैं। आज विधायक मनोज रावत ने केदारघाटी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि ,थाना अगस्त्यमुनि, सीएचसी चन्द्रापुरी, थाना ऊखीमठ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, रामपुर सहित कई स्थानों पर मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराये।
इस दौरान विधायक रावत के साथ जी.एम.ओ.यू.के निदेशक ताजबर खत्री, ऊखीमठ ऊषा बालीबाल क्लब के अध्यक्ष नवदीप सिंह नेगी, टाटा ट्रस्ट रूद्रप्रयाग जनपद इकाई के प्रबन्धक कर्मवीर कुंवर सहित अन्य क्षेत्रीय पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल थे।