September 22, 2024

कोरोना वायरस: देश में 132 दिनों के बाद नए मामले आए 30,000 से कम, 24 घंटों में 29,689 केस, 415 मरीजों की मौत

देश में कोविड 19 के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 29,689 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,14,40,951 हुई। 415 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,21,382 हो गई है।

42,363 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,06,21,469 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,98,100 है।

बता दें कि भारत में 132 दिनों के बाद कोरोना वायरस के नए मामले 30,000 से कम आए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.39% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.73% है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,20,110 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 45,91,64,121 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 66,03,112 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 44,19,12,395 हुआ। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 45.73 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.28 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com