कोरोना वायरस: साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स-पैरामेडिकल कॉलेज ने शुरू की ऑनलाइन क्लासेज
देहरदून। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को 14 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी सरकारी व निजी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व बीफार्मा कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है।
छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए कॉलेज शिक्षक छात्रों की समस्याएं ऑनलाइन हल कर रहे
उधर साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स-पैरामेडिकल कॉलेज ने ऑनलाइन क्लासेज शुरू की है। सांई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की एचआरडी एंड वेलफेयर डायरेक्टर डॉ अनुभा के मुताबिक छुट्टियां खत्म होने के बाद अचानक ही संस्थानों पर छात्रों का पाठ्यक्रम पूरा करने का दबाव बढ़ जाएगा। ऐसे में कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का सहारा लेकर छात्रों की पढ़ाई चालू रखने का निर्णय लिया गया है। साथ ही शिक्षकों को छात्रों के साथ जुड़े रहने की सलाह दें। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से समय-समय पर शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन ऐप से कक्षाएं संचालित की जा रही है, ताकि इसका असर उनकी नियमित पढ़ाई पर ना पड़े। और छात्र-छात्राओं की परीक्षा की तैयारियां भी चलती रहे। इससे छात्र-छात्राओं की स्किल भी बेहतर हो रही है। वही समय-समय पर शिक्षकों के साथ ऑनलाइन ग्रुप बनाकर मीटिंग भी ऑर्गेनाइज की जा रही है, ताकि छात्र-छात्राओं के भविष्य में कोई कमी ना रह जाए।
ईमेल के जरिए दें सवालों के जवाब
के मुताबिक संस्थानों के पास सभी छात्रों के ईमेल और वाट्सअप नम्बर मौजूद हैं। वह ईमेल के जरिए छात्रों के साथ जुड़ सकते हैं। वह छात्रों से बोल सकते हैं कि कोई भी समस्या व ईमेल पर पूछ सकते हैं। इसके अलावा छात्रों की कक्षाएं स्थागित होने के बाद शिक्षकों को आॅन लाइन कक्षाएं सांचालित करने के निर्देश दिये गये है। जिसमें छात्र-छात्राएं उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहे है।
कोरोना वायरस की चपेट यूं फंसे हैं करोड़ों लोग
दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के पाँच लाख 37 हज़ार मामले सामने आ चुके हैं. दक्षिणी यूरोप अब इस संकट का केंद्र बन गया है. अमरीका में भी इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेज़ी से फैल चुका है. दुनिया के 199 देश इससे प्रभावित हैं और हज़ारों की मौत हो चुकी है.