December 5, 2024

कोरोना वाइरस: महामारी से लड़ने के लिए टिहरी जिला पंचायत ने दिए 10 लाख

WhatsApp Image 2020 03 25 at 11.43.41 3

नई टिहरी: कोरोना संक्रमण के रोकथाम और मेडिकल उपकरणों की खरीद के लिए टिहरी जिला पंचायत ने अपनी निधि से 10 लाख की धनराशि स्वीकृत की। इस महामारी से लड़ने के लिए जिला पंचायत टिहरी के सभी सदस्यों ने संकल्प के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इस धनराशि को मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल दी गई है। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण का कहना है कि आपात समय मे यह धनराशि जारी की गई है जिसका अनुमोदन जिला पंचायत की अगली बैठक में किया जाएगा।

WhatsApp Image 2020 03 25 at 11.43.27
जिला पंचायत सदस्य अमेन्द्र बिष्ट

वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष के इस फैसले पर बिष्टौसी से जिला पंचायत सदस्य और जिला नियोजन समिति के सदस्य अमेन्द्र बिष्ट ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस लड़ाई को एक जुट होकर लड़ा जाएगा ऐसा हमारा संकल्प है। वहीं उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र की जनता से संपर्क बनाए हुए हैं। अमेन्द्र बिष्ट ने इन सब के बीच उन लोगों तक आवश्यक सामग्री भी पहुंचाई जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं। बिष्ट बताते है कि उनके क्षेत्र में कई लोग आर्थिक तौर पर कमजोर हैं लिहाज उनकी प्राथमिकता ऐसे लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचना है। वहीं उन्होंने कहा कि इस महामारी की घड़ी में जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र से लगातार संपर्क बनाए रखें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *