September 22, 2024

दिल्‍ली में कोरोना से बिगड़े हालात, 6 दिन में 678 मौत

दीपावली के बाद दिल्ली में कोरोना के हाताल और बदतर होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 121 लोगों की मौत हो गई है, जबकी 6 हजार 7 सौ 46 नए केस सामने आए हैं। पिछले तीन दिनों में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार जा रहा है। सिर्फ नवंबर महीने में 1700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

सरकार की तमाम की सख्ती के बावजूद कोरोना के बढ़ते मामले लोगों में दहशत पैदा कर रहे हैं। हालांकि पिछले 24 घंटे में 6154 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे यह आंकड़ा बढ़कर 4,81,260 हो गया है। इसके बाद भी दिल्‍ली में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 40,212 हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में 54,893 टेस्ट हुए हैं, जिनमें आरटीपीसीर से 23,433 और एंटीजन से 31,460 टेस्‍ट किए गए हैं। राजधानी दिल्‍ली में संक्रमण की दर 12.29 फीसदी बनी हुई है, जबकि रिकवरी दर 90.82 फीसदी है। इसके साथ ही सक्रिय मरीज़ों की दर 7.58 फीसदी और कोरोना डेथ रेट 1.58 फीसदी हो गया है।

राजधानी दिल्‍ली में 23,301 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं अब तक कुल 58,15,971 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं।

कोरोना से कराहती दिल्ली, 6 दिन में 678 मौत

22 नवंबर को 121 मौतें

21 नवंबर को 111 मौतें

20 नवंबर को 118 मौतें

19 नवंबर को 98 मौतें

18 नवंबर को 131 मौतें

17 नवंबर को 99 मौतें

1,500 से अधिक लोगों पर मास्क नहीं पहनने के लिए जुर्माना लगाया

पुलिस ने कहा कि 1,500 से अधिक लोग जो सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क नहीं लगा रहे थे, उनपर रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में जुर्माना लगाया गया है।

दिल्ली पुलिस ने शहर के विभिन्न आश्रय घरों और आवासीय क्षेत्रों में फेस मास्क वितरित किए। पुलिस के अनुसार, 1,501 लोगों को फेस मास्क न पहनने के लिए चालान जारी किए गए, जबकि 33 लोगों पर सामाजिक दूरियों के मानदंडों का पालन नहीं करने के लिए जुर्माना लगाया गया।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com